हिमाचल प्रदेश: कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी दर पहुंची 7.7 फीसदी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी दर 7.7 फीसदी पहुंच गई है। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ‘अलर्ट’ हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधनों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण 281 नए मामले आए हैं।

ये भी पढ़ें - भारत में कोविड-19 के 12,193 नए मामले

इनमें जिला कांगड़ा में 108, मंडी में 44, शिमला में 24, हमीरपुर में 21, बिलासपुर में 20, सोलन में 18, सिरमौर में 13, ऊना में 12, चंबा और कुल्लू में 10-10 और किन्नौर में एक नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके आलावा हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 294 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं।

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कुल 4,235 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,20,015 पहुंच गया है। हिमाचल में अब तक 3,14,123 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी 1,659 मामले सक्रिय है, इनमें से केवल 25 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं।

प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस 4,212 लोगों की जान ले चुका है। बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों से एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेशवासियों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें - मध्य दिल्ली के विकास भवन में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज