शाहजहांपुर: खुटार पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार पुलिस ने नवदिया दाउदग्रा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए व्यक्ति के घर से तमंचा बनाने के उपकरण व तीन तमंचे की नाल बरामद कीं हैं। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह को सूचना मिली कि खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया दाउदग्रा में अवैध शस्त्र बनाने …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार पुलिस ने नवदिया दाउदग्रा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए व्यक्ति के घर से तमंचा बनाने के उपकरण व तीन तमंचे की नाल बरामद कीं हैं। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह को सूचना मिली कि खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया दाउदग्रा में अवैध शस्त्र बनाने का काम हो रहा है।

मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ शुक्रवार रात करीब 9ः15 बजे नवदिया पहुंच गए। यहां पुलिस टीम ने दन्ने उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने शस्त्र बनाने की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके ही घर से एक बोरी में शस्त्र बनाने के उपकरण एक आरी, नौ आरी के पत्ता, पांच किलो लोहे का बांट, एक हथौड़ी, एक बरमा, ग्यारह स्प्रिंग आदि उपकरण, दो 315 बोर तमंचे की नाल और एक 12 बोर तमंचे की नाल बरामद की।

संबंधित समाचार