पंजाब: जालंधर की महिलाओं के करीब 1100 करोड़ रुपये सरकार पर बकाया: कांग्रेस विधायक 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि समाज का हर तबका आप से नाखुश है और 10 मई को जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उसे सबक सिखाने को तैयार है। फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।

ये भी पढ़ें - ओडिशा: भारत ने किया BMD Interceptor मिसाइल का सफल परीक्षण

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी सत्तारूढ़ दल से परेशान हैं क्योंकि उनकी समस्याएं अनसुलझी हैं और उनमें असंतोष की भावना बढ़ रही है। विधायक ने कहा कि फसल नुकसान के मुआवजे के मुद्दे से जिस तरह से निपटा गया है, उससे किसान निराश हैं और आप सरकार किसानों की चिंताओं को पूरी तरह से दूर करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार के लगभग 14 महीने बाद भी महिलाएं अपने एक हजार रुपये प्रति माह का इंतजार कर रही हैं, जिसे आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गारंटी के तौर पर देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पर जालंधर की महिलाओं का करीब ग्यारह सौ करोड़ रुपये बकाया है। विधायक चौधरी ने कहा कि उद्योगपति भी आप सरकार से नाखुश हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में हजारों करोड़ रुपये के निवेश को सुरक्षित करने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अभी तक कुछ भी धरातल पर नहीं उतरा है, उन्होंने कहा कि कोई नया औद्योगिक पैकेज या प्रस्ताव नहीं मिलने से उद्योगपति निराश हैं।

ये भी पढ़ें - प्रियंका कक्कड़ को किया गया आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त 

संबंधित समाचार