ओडिशा: भारत ने किया BMD Interceptor मिसाइल का सफल परीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ओडिशा के तट से समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - प्रियंका कक्कड़ को किया गया आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त 

उसने कहा, “परीक्षण का मकसद एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को भांपना और उसे बेअसर करना था, ताकि भारत को बीएमडी नौसेनिक क्षमता वाले देशों के कुलीन क्लब में शामिल किया जा सके।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोत आधारित बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमताओं के सफल परीक्षण में शामिल डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और अन्य इकाइयों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: मंत्री मुरुगेश निरानी पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में मामला दर्ज

संबंधित समाचार