बरेली: बेटी की बारात आने से पहले पिता की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। क्योलड़िया थाना क्षेत्र में बेटी की बारात आने से चार पहले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, क्योलड़िया थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव निवासी 45 वर्षीय अशरफ अली की बेटी की 27 अप्रैल को बारात आनी थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था। वहीं शनिवार को अशरफ अली अपने बेटे के साथ बाइक से शादी के लिए नवाबगंज से सामान खरीदने गया था, जहां से बीती शाम लौटते वक्त करीब सात बजे क्योलड़िया के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा बाल-बाल बच गया।
वहीं, हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार युवक अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे मृतक के परिचित ने घटना की जानकारी उसके परिवार को दी। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। साथ ही हादसे की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं अशरफ की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आभा App से एक क्लिक में डॉक्टर के सामने होगा मरीज का डेटा, पुराने पर्चे रखने से मिलेगा छुटकारा
