Share Market Open: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.16 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 59,834.22 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 46.75 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17,670.80 पर था। 

सेंसेक्स में 13 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई शामिल थे। अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।

जापान के निक्की में बढ़त थी, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,116.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- रिलायंस चालू तिमाही में एमजे क्षेत्र से प्राकृतिक गैस का उत्पादन शुरू करेगी

संबंधित समाचार