तमिलनाडुः रियल एस्टेट कंपनी आयकर विभाग की जांच के दायरे में
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चेन्नई सहित तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक विधायक से जुड़े परिसरों पर भी आयकर अधिकारियों की छापेमारी की खबरों के बीच, नेता के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें - गोदावरी के तट पर मृत मिलीं लाखों मछलियां, जांच में जुटा मत्स्य विभाग
