Dehradun News: रिश्तों का कत्ल... भाई ने किया बहन के साथ दुष्कर्म, मना करने पर तेजाब से जलाने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। बहन-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाले आरोपी भाई को रायपुर थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से मुरादाबाद निवासी पीड़ित युवती ने 21 अप्रैल को थाने आकर शिकायत दर्ज करायी थी कि मेरे माता-पिता का कुछ साल पहले तलाक हो चुका है और वह वर्तमान में अपने बड़े भाई (ई-रिक्शा चालक) के साथ रायपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हूं। 

पीड़िता का आरोप है कि उसके भाई ने जबरन ड्रग्स खिलाकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। मेरे विरोध करने पर वह उसे तेजाब से जलाने की धमकी देता है और मारपीट करता है। इस समय वह एक माह की गर्भवती है। 

डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते थाना रायपुर में आरोपी के खिलाफ तुरंत दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। 

विवेचक उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा की टीम ने आरोपी को सूचना के 12 घंटे के अंदर रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Khatima News: वन विभाग की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म, हां... मैने ही पीलीभीत के महोप रेंज में मारा था पैंगोलिन सांप