श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमृतसर। पंजाब में मोरिंडा के गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का कड़ा नोटिस लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री धामी ने कहा कि सिखों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का बहुत सम्मान किया जाता है, लेकिन यह दुख की बात है कि बेअदबी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।

ये भी पढ़ें - कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंहः गिरफ्तारी के एक दिन बाद कोर्ट ने उससे जुड़ी याचिका निरर्थक बता की खारिज 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ की जा रही ढुलमुल कार्रवाई से देशद्रोहियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों में अगर अनुकरणीय सजा दी जाती है तो किसी की इतनी जघन्य अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी। एसजीपीसी अध्यक्ष ने फरीदकोट के गोलेवाला गांव में गुटका साहिब के पवित्र अंगों को बिखेरने की घटना की भी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में घोर अभद्रता भी की गई है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय का हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि साम्प्रदायिक माहौल बनाने और सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाए, ताकि इस घटना के मुख्य दोषियों को पकड़ा जा सके। 

ये भी पढ़ें - BJP को जीरो पर लाने के लिए मिलकर काम करेंगे विपक्षी दल: ममता बनर्जी

संबंधित समाचार