Bageshwar News: खनन के बाद बनीं कृत्रिम झीलें दे रहीं दुर्घटना को बढ़ावा
बागेश्वर, अमृत विचार। नैनीताल में झील किनारे होटलों में इन दिनों खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा। खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा।
कार्यक्रम के तहत बताया जा रहा है कि खानों में खान मालिकों की ओर से खनन करके पिट नहीं भरे जा रहे हैं जो कि दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। इसके अलावा खान में खनन भी स्लोव के अनुसार नहीं किया जा रहा। जनपद के कांडा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कई खानों को स्वीकृति प्रदान की है।
कई शर्तों के अनुसार खनन करने की अनुमति प्रदान की है, परंतु जनपद में खान मालिकों की ओर से खनन में मानकों का पालन नहीं किया जाता। इन दिनों खान मालिकों की ओर से नैनीताल में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें बागेश्वर समेत अन्य पर्यटन स्थलों के होटलों में कई बैठकें व कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके बाद इन दिनों नैनीताल में खान मालिकों की ओर से झील किनारे सुरम्य वादियों में महंगे होटलों में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं व खान नियमों का पालन करने आदि पर मंथन व लेक्चर किए जा रहे हैं। कांडा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर खान मालिक व प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
विभाग व प्रशासन भी इस ओर नियमों को अनदेखा कर रहा। कांडा की बात करें तो यहां अधिकांश खानों में कृत्रिम झील बनी हुई हैं। खान में स्लोव के अनुसार खनन नहीं किया जा रहा, जबकि नियमानुसार खनन उचित स्लोव में होना चाहिए। इसके अलावा खानों में कृत्रिम झील बनी हुई हैं जहां पर मजदूरों समेत वन्य जीव जंतुओं की जान को खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Kichcha News: स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
