लखनऊ: चारबाग स्थित माया होटल होगा कुर्क, पुलिस आयुक्त ने जारी किया कुर्की का लिखित आदेश, जानें वजह
नगर निगम की ओर से भी अवैध होटल के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
लखनऊ/अमृत विचार। देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले होटलों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने चारबाग स्थित माया होटल को देह व्यापार कराने के आरोप में कुर्क करने का आदेश दिया है। इस संबंध में सोमवार को पुलिस आयुक्त के कार्यालय से कुर्की का लिखित आदेश जारी कर दिया गया है।
1 मार्च को पकड़ी गई थीं सात महिलाएं, पांच पुरुष
विदित हो कि गत 01 मार्च 2023 को चारबाग के रेवड़ी लाइन स्थित माया होटल में देह व्यापार के संदेह में औचक छापेमारी की गई थी। इस दौरान संदेहास्पद स्थित में सात महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल था। इन सभी को पकड़ कर नाका पुलिस की ओर से जेल भेजा गया था। जांच के क्रम में पाया गया कि होटल में पिछले कई दिनों से देह व्यापार कराया जा रहा था।
27 मार्च को भेजी गई थी नोटिस
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि इससे पूर्व भी माया होटल में कई बार अनैतिक देह व्यापार करते हुए युवक-युवतियों को पकड़ा जा चुका है। 01 मार्च को हुई कार्रवाई के सापेक्ष्य 27 मार्च को माया होटल के मालिकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर दी गई थी। जिसके आलोक में सोमवार को पुलिस आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई हुई और होटल के खिलाफ आरोप सिद्ध मिलने पर कुर्की के संबंध में आदेश जारी किया गया।
नगर निगम भी करेगा अवैध होटल की जांच
डीसीपी मध्य ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला है कि माया होटल पहले एक अवैध दुकान हुआ करती थी। जिसे बाद में होटल के रूप में विकसित कर लिया गया। इसकी समग्र रिपोर्ट साक्ष्य संलग्न करते हुए नगर निगम को भेजी गई है। वहीं पुलिस आयुक्त स्तर से नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
देह व्यापार के खिलाफ चारबाग के होटलों में चलेगा अभियान
डीसीपी मध्य ने बताया कि चारबाग में देह व्यापार के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। इसे लेकर चारबाग स्थित सभी होटलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत होटलों में औचक छापेमारी की जाएगी। देह व्यापार संचालित मिलने पर दोषी होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, मचा कोहराम
