बरेली: एआरपी ने Nipun Lakshya App से जांचा बच्चों का आकलन, दिए ये टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिंधौरा प्राथमिक स्कूल के अनुषवण मे एआरपी उवैस खान ने शिक्षा सुधार के दिये टिप्स

बरेली, अमृत विचार। ब्लाक दमखोदा के समाजिक विषय के एआरपी उवैस खान ने आज बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा का अनुषवण कर बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन किया। 

एआरपी उवैस खान ने अनुषवण को प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा मे पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अध्यनरत बच्चों की दक्षता का आकलन सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत जारी निपुण लक्ष्य ऐप से किया। कोशिका, निहारिका, सृष्टी आदि बच्चों का शैक्षिक स्तर सरहानीय रहा।

एआरपी उवैस खान ने निपुण लक्ष्य के अनुसार बिग बुक और विभाग द्वारा दिये गये प्रिंटिंग माटैरियल चार्ट आदि से शिक्षण कार्य को कैसे आसान बनाने के बारे मे बताया। इसके अलावा भी अन्य टिप्स दिये। उन्होंने सहायक अध्यापिका गुलिस्ता के प्रयासों की सरहाना की। सहायक अध्यापिका द्वारा अपने द्वारा स्कूल को दान किये गये निशुल्क व्हाइट बोर्ड की सरहाना की। इस दौरान संकुल शिक्षक मोहम्मद आकिल, हेडमास्टर शिव सिंह, सहायक  अध्यापिका गुलिस्ता‌ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार