मुरादाबाद : 'बेटियों ने कभी महसूस नहीं होने दी बेटे की कमी, हमेशा समाज में बढ़ाया मान'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गर्व : जिले की टॉपर प्रगति के पिता प्रमोद कुमार पांडे का कहना, बेटियों ने बढ़ाया समाज में मान

छात्रा प्रगति पांडे और उसके पिता प्रमोद कुमार पांडे।

मुरादाबाद, अमृत विचार। मेरी बेटियां क्या बेटों से कम हैं। कुछ यही कहना है प्रदेश में नौंवा स्थान और जिले में टॉप करने वाली छात्रा प्रगति पांडे के पिता का। उन्होंने कहा कि बेटियों ने हमेशा समाज में मेरा मान बढ़ाया है। इन्होंने मुझे कभी बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी। 

पीतल बस्ती निवासी प्रमोद कुमार पांडे जीआईसी मुूंढ़ापांडे में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में पत्नी नूतन और चार बेटी प्रेरणा, आकांक्षा, प्रेरशा और प्रगति हैं। प्रगति परिवार में सबसे छोटी और सबकी लाडली है। वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी में दसवीं की छात्रा थी। मंगलवार को यूपी बोर्ड का परीक्षाफल जारी हुआ। जिसमें उन्होंने प्रदेश में नौंवा और जिले में पहला स्थान हासिल किया। प्रगति ने 600 में से 580 अंक प्राप्त किए। जिसमें इनका प्रतिशत 96.67 रहा।

पिता का मान हैं बेटियां
पिता प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि चारों बेटियां उनका मान है। समाज में कुछ लोग बेटियों को बेटों से कम मानते हैं। ऐसे लोगों के लिए मेरी बेटियां उदाहरण हैं। आज पूरा शहर मुझे एक शिक्षक के नाते भले ही न जानता हो, लेकिन बेटियों की वजह से सब जानते हैं। जब लोग कहते हैं कि ये प्रगति के पिता है। तो मुझे बहुत गर्व होता है। 

परिवार में सबकी लाडली है प्रगति 
माता नूतन ने बताया कि प्रगति सबकी लाडली है। वह घर में हमेशा सबका ख्याल रखती है और काम में भी हाथ बंटाती है। छोटी होने के कारण सबसे ज्यादा प्यार मिलता है। सभी सदस्य उसकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। मुझे चारों बेटियों पर गर्व है। भगवान ऐसी बेटियां सभी को दे।

बहन आकांक्षा भी कर चुकी हैं मंडल टॉप
प्रगति चार बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन प्रेरणा की शादी हो चुकी है। वह निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। दूसरे नंबर की आकांक्षा भी मंडल में अपने परिवार को पहचान दिला चुकी हैं। इन्होंने 2017 में दसवीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया था। वह बीएड के साथ यूपीएससी की तैयारी में जुटी हैं। तीसरे नंबर की प्रेरशा निजी विश्वविद्यालय से बीएससी, बीएड कर रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: प्रेमी की शादी रुकवाने थाने पहुंची प्रेमिका, दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार