Twitter के सीईओ ने बताई अपनी कमाई, जान कर रह जाएंगे हैरा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से वह सुर्खियों में बना हुआ हैं। आज हर व्यक्ति एलन और ट्विटर की बात कर रहा है इस बीच सोमवार को मस्क ने ब्लू टिक के सब्सक्राइबर्स का खुलासा कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मस्क ने बताया कि उन के 24,700 सब्सक्राइबर्स है जो की उन्हें हर माह 4 डॉलर देते हैं।

एक एंजेल निवेशक ने बताया कि  प्रत्येक ग्राहक उन्हें 4 डॉलर लेने के साथ ही मस्क 'इन पैसिव इनकम' से प्रति वर्ष लगभग 1.2 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं। कोहेन ने ट्वीट किया, 'वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करना और जल्दी रिटायर होना वास्तव में इतना आसान है।

मस्क ने कहा कि अगले 12 महीनों तक ट्विटर यूजर्स से कोई पैसा नहीं लेगा, जो वे अपने मुद्रीकृत कंटेंट से कमाएंगे. हालांकि, 12 महीने पूरे होने के बाद, आईओएस और एंड्रॉइड शुल्क घटकर 15 प्रतिशत हो जाएगा और कंपनी वॉल्यूम के आधार पर इसके ऊपर एक छोटी राशि जोड़ेगी. टेक अरबपति ने यह भी बताया कि कंपनी प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के काम को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

ये भी पढ़ें : समीक्षा से पहले ही प्रगति के तहत सूचीबद्ध परियोजनाओं की बाधाओं को दूर कर लेते हैं राज्य: पीएम मोदी

 

संबंधित समाचार