Indian Postal Service: 22 लाख खातों की लेन-देन पर रोक, आपका खाता भी हो सकता है शामिल

Indian Postal Service: 22 लाख खातों की लेन-देन पर रोक, आपका खाता भी हो सकता है शामिल

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में डाकघरों के 21 लाख 67 हजार बचत खातों से लेन-देन बंद हो गया है। मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण इन खातों में चेक और ड्राफ्ट भी क्लीयर नहीं हो पा रहे हैं। उत्तराखंड में 2,722 डाकघर हैं, जहां 39 लाख 45 हजार 360 बचत खाते हैं। डाक विभाग ने एक साल पहले ही इन खातों से मोबाइल नंबर को लिंक करना जरूरी कर दिया था, लेकिन, खाताधारक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।

दिसंबर 2022 में भारत सरकार से जारी सर्कुलर में 31 मार्च 2023 तक सभी खातों से मोबाइल नंबर लिंक करवाने को कहा गया था। इसके बावजूद उत्तराखंड में 21 लाख 67 हजार बचत खातों से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किए गए। यही कारण है कि पिछले दो दिनों से इन खातों से लेन-देन नहीं हो पा रहा है। मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए खाताधारक अपने नजदीकी डाकघर जा सकते हैं। नंबर लिंक होते ही खाते से लेन-देन चालू हो जाएगा। विभागीय अफसरों ने अपील की है कि सही मोबाइल नंबर ही लिंक करवाएं।

जीपीओ में चेक का बॉक्स बंदः देहरादून जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर टीएस गुसाईं ने बताया कि डाकघर खातों में चेक और ड्राफ्ट भी जमा नहीं हो पा रहे हैं। जीपीओ में चेक जमा बॉक्स को टेप लगाकर बंद किया गया है, ताकि लोग चेक न डाल सकें। यदि कोई बिना मोबाइल नंबर लिखे चेक जमा करता है तो वह क्लीयर नहीं हो पाएगा। सभी चेक पर नंबर लिखवाकर काउंटर पर जमा करवाया जा रहा है। 

कई बार खाताधारक के साथ ठगी हो जाती है, उसके खाते से पैसे निकाल दिए जाते हैं। मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण खाताधारक को समय पर इसका पता नहीं चल पाता है। यदि मोबाइल नंबर लिंक होगा तो खाताधारक के पास तत्काल मैसेज आ जाएगा। वीके गुप्ता, निदेशक-वित्त सेवाएं