बाराबंकीः तापमान में गिरावट के बाद भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। ऐसे में 14 जून को सबसे गर्म दिन रहा। शनिवार को मौसम में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उससे भी लोगों को कोई आराम नहीं मिला। आने वाले कई दिन और भी गर्म होने वाले है।

बाराबंकी, अमृत विचारः भीषण गर्मी और लू थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार से शुक्रवार इस महीने के सबसे गर्म दिन रहे। इन तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस बना रहा। जबकि शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट के बाद भी लोग बेहाल रहे। जबकि आज दोपहर एक बजे 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोग अपने-अपने घरों में भीषण गर्मी की वजह से एसी, कूलर और पंखों के सामने जमे रहे। इक्का दुक्का लोगों को छोड़ दें तो सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया है। जरूरी कामों से घर से निकले हुए लोगों ने धूप से बचाव के लिए गमछे और छाते का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो वहीं महिलाएं दुपट्टे या साड़ी के आंचल से सर को ढककर गर्मी से अपना बचाव करती दिख रही हैं।

123456

बिजली की लगातार मांग बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जल गये। जिसकी वजह से सैकड़ो गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए विभाग को  काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिरौलीगौसपुर, बदोसराय, फतेहपुर, हैदरगढ़, रामनगर, रामसनेहीघाट के साथ शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों को बिजली आने का घंटो इंतजार करना पड़ा। आपूर्ति से अधिक डिमांड होने की वजह से व बिजली की लगातार खपत से ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड पड़ रहा है। तमाम क्षेत्रों में बिजली फ्लैक्चुएट हो रही है। एक-एक मिनट में बिजली का वोल्टेज लो और फिर अचानक हाई हो जा रहा है। इसकी वजह से लोगों के घरों में लगे बल्ब और पंखे जल रहे हैं। भीषण गर्मी की वजह से ठंडे पानी की डिमांड काफी बढ़ गई हैं। जरूरी कामों से निकले हुए लोग धूप से बचाव के लिए छांव की तलाश करते दिखाई दिए। 17 जून को बकरीद का त्योहार होने के वावजूद दिन में बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। शहर में बिना कर्फ्यू के कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है। 

शीतल पेय पदार्थ के ठेले पर राहगीर बुझा रहे प्यास
तेज तपिश और धूप की वजह से लोग बेहाल है। ऐसे में राहगीर सड़कों के किनारे लगे पेय पदार्थ के ठेले पर पहुंचकर अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं। ठेले पर इस समय बर्फ का शरबत, गन्ने व बेल का जूस खूब बिक रहा है। 

5 करोड़ से ज्यादा की रोजाना बिक रही कोल्ड ड्रिंक
गर्मी के इस मौसम में राहगीर हों या घर का मेहमान कोल्ड ड्रिंक से ही अपने सूखे कंठ की प्यास बुझा रहे हैं। बाजारों में इस समय सबसे ज्यादा खपत बिसलेरी की ठंडी बोतल और कोल्ड ड्रिंक की हो रही है। जिले में रोजाना 5 करोड़ से ज्यादा की कोल्ड ड्रिंक के व्यवसाय का अनुमान इस पेशे से जुड़े व्यवसायी लगा रहें हैं। 

अघोषित बिजली कटौती व आवाजाही से बढ़ी परेशानी
शहर हो या गांव अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। शहर के लखपेडा़बाग, अभय नगर और दुर्गापुरी सहित तमाम मोहल्लों में बिजली के लगातार फ्लैक्चुवेट होने की वजह से घरों में पंखें, कूलर काम नहीं कर रहें। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। लखपेड़ाबाग निवासी अतुल के मुताबिक बीते एक हफ्ते से रात 9 बजे से देर रात 2 बजे तक वोल्टेज इतना कम आता है कि घरों के एसी, फ्रिज और कूलर तक काम नहीं करते। रोज का यह नियम बन गया है। खास बात यह कि इस समस्या को सुनने वाला भी कोई नहीं रहता। क्योंकि एक्सईएन और जेई से लेकर पॉवर हाउस तक कोई फोन नही उठाता। 

जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीज 

गर्मी से जहां पारा बढ़ा रहा है। वहीं जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन कम से कम 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में लू, स्किन सम्बंधी बीमारी, डायरिया और मौसमी बीमारी के मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिनके परिजन अस्पताल में एडमिट हैं। वे लोग पेड़ों की छाव के नीचें बैठकर दोपहर काट रहे हैं।

बीते पांच दिनों का तापमान

तारीख  अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
9 जून 

42 डिग्री 26 डिग्री
10 जून

43 डिग्री 30 डिग्री
11 जून

44 डिग्री 29 डिग्री
12 जून 

45 डिग्री 32 डिग्री
13 जून 

45 डिग्री 30 डिग्री
14 जून 

45 डिग्री 30 डिग्री
15 जून 44 डिग्री 31 डिग्री

 

यह भी पढ़ेः प्रयागराज: भीषण गर्मी में जाम, बेहाल रहे श्रद्धालु


संबंधित समाचार