LUCKNOW UNIVERSITY: 23 छात्रों का मदरसन कंपनी में हुआ प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला 3 लाख का पैकेज

LUCKNOW UNIVERSITY: 23 छात्रों का मदरसन कंपनी में हुआ प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला 3 लाख का पैकेज

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बी.टेक मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 23 छात्रों का प्लेसमेंट मदरसन कंपनी में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा, "यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और उच्च शैक्षणिक मानकों का प्रमाण है। पूर्ण विश्वास है कि छात्र अपनी निपुणता, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे एवं अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए, नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे और स्टूडेंट्स अपने सपनों को साकार करेंगे।" अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने कहा, कि "यह चयन हमारे छात्रों की उत्कृष्टता को दर्शाता है। आशा करता हूं कि वे अपने करियर में उत्कृष्ट सफलता अर्जित करेंगे।

fe85d92b-9c55-40ae-9280-4003c94e6ea7

स्टूडेंट्स को मिला 3 लाख का पैकेज

प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि संकाय के प्लेसमेंट सेल एवं आईसीजे द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में मदरसन कंपनी ने बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 7 छात्रों (कुणाल सिंह, स्नेहा गुप्ता, श्वेता तिवारी, नवीन तिवारी, अमन जायसवाल, सुप्रिया तिवारी, संगम) एवं बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 16 छात्रों (प्रशांत राणा, सौम्या सिंह, श्रुति माथुर, नंदिनी जायसवाल, सूरज राठौर, रोहित द्विवेदी, विवेक, अभिषेक यादव, पंकज कुमार, कपिल देव यादव, अभिजीत सिंह, निखिल पटेल, प्रिंस जायसवाल, आयुष चौधरी, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा) का चयन किया है। कंपनी ने छात्रों को ऑपरेटिंग इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अधिकतम 3 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया है।

यह भी पढ़ेः 86 केंद्रों पर हो रही UPSC परीक्षा, मंडलायुक्त और DM ने केंद्रों का किया निरीक्षण