यूपी निकाय चुनाव में ना भाजपा को वोट दें, न सपा को ....अतीक के बेटे अली के नाम से पत्र वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज/अमृत विचार। माफिया अतीक के बेटे अली अहमद का कथित पत्र वायरल होने से खलबली मच गई है। निकाय चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस पत्र को अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पत्र में सपा और बीजेपी के खिलाफ निकाय चुनाव में मतदान की अपील की जा रही है।

वायरल पत्र में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के लिए बीजेपी और सपा को जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि यह पत्र नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद के नाम से जारी हुआ है। पत्र में माफिया अतीक और अशरफ की फोटो भी लगाई गई है। पत्र में किसी दल का समर्थन तो नहीं किया गया है लेकिन सपा और बीजेपी का विरोध का जिक्र किया गया है।

क्या बोले वरिष्ठ जेल अधीक्षक 
रंग बहादुर पटेल ने बताया कि जेल में अली बन्द है। उससे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। जो पत्र जा जारी हुआ है। उससे जेल के कोई लेना देना नहीं है। हो सकता है अली के नाम पर बाहर से कोई छपवाकर जारी किया हो।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्रांसफार्मर फुंका, 24 घंटे से अंधेरे में है जरवल रोड बाजार की ढाई हजार की आबादी

संबंधित समाचार