Dehradun News: निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से करोड़ों का कैश बरामद, जांच में जुटा इनकम टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। नेहरू कालोनी में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर में लाखों रुपये का कैश बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने बरामद किया गया एक करोड़ 70 लाख रुपये का कैश जब्त कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से की जायेगी। 

थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बाईपास चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को फ्रेंड्स एनक्लेव स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर तलाशी ली तो आलमारी, बैग और एक दराज से कुल 1.70 करोड़ रुपये बरामद हुए।

नकदी अधिक होने के चलते गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। उस समय अकाउंटेंट अपने पिता और परिवार के साथ घर पर ही था। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र से नकदी के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग जवाब दिए। पिता का कहना था कि उन्होंने हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में मकान बेचा है और पैसा उसी का है। हालांकि, वह इसका कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

वहीं, पुत्र का कहना था कि वह जिस कंपनी में काम करता है, पैसा उसका है। ऐसे में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। वहां पता चला कि अधिकांश अधिकारी बाहर हैं। इस पर पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। अकाउंटेंट के पास नकदी कहां से आई, यह पता लगाने के लिए आयकर विभाग शनिवार से जांच शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले रॉड व लाठी-डंडे, कई घायल, एक गिरफ्तार 

संबंधित समाचार