बुजुर्ग लोक कलाकारों के कल्याण के लिए आर्थिक विकास निगम की स्थापना करे महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बुजुर्ग लोक कलाकारों के कल्याण के लिए एक आर्थिक विकास निगम की स्थापना करनी चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में यह भी सुझाव दिया कि निगम का नाम दिवंगत लोक कलाकार विठाबाई नारायणगावकर के नाम पर रखा जाए। 

पवार ने कहा कि सेवानिवृत्त और बुजुर्ग लोक कलाकारों के आवास, भोजन, दवा और उनके बच्चों की शिक्षा से जुड़ी जरूरतों के लिए निगम की स्थापना आवश्यक है। राकांपा नेता ने कहा कि लोक कलाकार के तौर पर इन लोगों ने राज्य की संस्कृति और लोक कला को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा, “लोक कलाकारों के लिए एक वृद्धाश्रम होना चाहिए।” 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए दरवाजे खोलेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव: शिवकुमार

संबंधित समाचार