चंपावत: जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चंपावत, अमृत विचार। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में मई माह से विभागों में ई ऑफिस प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के उद्देश्य से जिला सभागार में ई-ऑफिस का प्रशिक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों को एवं उनके कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षण कुछ ना कुछ अवश्य सिखाता है इसलिए सभी दिए जाने वाले प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए मई माह से ई ऑफिस प्रक्रिया का संचालन विभागों में कर इसकी शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी दफ्तरों में समय के साथ धन की भी बचत होगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने ई ऑफिस के बारे में तकनीकि जानकारियां दी। प्रशिक्षण ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल, स्वान प्रभारी हर्षित कुमार, सीनियर नेटवर्क इंजीनियर एनआईसी रजत पांडेय द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, डीपीआरओ रामपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार