Rudrapur News: सीलबंद फैक्ट्री पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, लग सकता है लाखों का जुर्माना, तैयारी में जुटा प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा मार्ग स्थित शिमला पिस्तौर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाने की फैक्ट्री को सील करने के बाद प्रशासन अब लाखों का जुर्माना और रिपोर्ट दर्ज करवाने की तैयारी में है। 

शनिवार की रात को एडीएम जयभारत सिंह के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत रेनू तिवारी, नायब तहसीलदार बीएस भंडारी, राजस्व निरीक्षक विजेंद्र चौहान राजा सिंह राणा की टीम ने शिमला पिस्तौर स्थित एएच इंडस्ट्रीज में छापा मारा। 

मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और बाहर एक व्यक्ति पहरेदारी कर रहा है। जब टीम ने दूसरे गेट से अंदर प्रवेश किया तो वहां गोपनीय तरीके से 12 महिलाएं प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास का उत्पाद कर रही थी। जब जीएसटी सहित अन्य दस्तावेज मांगे तो मौजूद कर्मी कोई जवाब नहीं ने पाए। 

टीम ने मौके से 293 कॉटन यानी 11.72लाख निर्मित गिलास, एक ट्रक प्रतिबंधित प्लास्टिक का कचरा बरामद किया और कंपनी को सील कर दिया। माना जा रहा है कि जीएसटी विभाग फर्म पर पांच लाख से अधिक का जुर्माना लगा सकती है। 

अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को हुई छापा मार कार्रवाई में कई खामियां सामने आई है। जिसके आधार पर फर्म पर लाखों का जुर्माना और रिपोर्ट दर्ज करवाना तय है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: अपनी मांगों को लेकर शहर में गरजे भूतपूर्व सैनिक, OROP समेत कई मांगे शामिल  

संबंधित समाचार