Nainital News: भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चालक की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। रविवार देर रात नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक कार जड़मिला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे शिप्रा नदी में जा गिरी। 

सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने कार के नदी में गिरने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार से बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार, युवक के पास से डीएल मिला था। जिससे उसकी पहचान कमल कुमार वर्मा (47) पुत्र वीएल वर्मा निवासी खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Pithoragarh News: मिर्थी में ITBP कैंप विस्तार के लिए मिली करीब नौ हेक्टेयर भूमि, शासनादेश जारी

संबंधित समाचार