हरिद्वार: यहां चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने ग्राहक बन मारा छापा... दो पकड़े दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। हरिद्वार में होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो होटल मैनेजर गिरफ्तार किए हैं जबकि एक फरार है। पुलिस ने खुद ग्राहक बन कई राज खोले पता चला कि दिल्ली और पंजाब की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है पैसों का लालच देकर दो युवतियों को देह व्यापार के दलदल में धकेला गया था। दलदल में फंसी दोनों पीड़िताओं को हरिद्वार पुलिस ने मुक्त कराया। यह गिरोह व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज रेट तय करते हैं।

हरिद्वार स्थित एक होटल में अवैध देह व्यापार की सूचना मिलने पर एएचटीयू, सीआईयू व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साझा प्रयास से अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए देह व्यापार के दलदल में फंसी लड़कियों को आजाद कराते हुए दो होटल मैनेजर को दबोचने में सफलता हासिल की जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बताया कि कुछ दिनों से हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल में लगातार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

जिस पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचनाओं का भंडाफोड़ करने हेतु पुलिस टीम द्वारा सादे कपड़ों में खुद ग्राहक बन कर दलाल से व्हाट्सएप पर बात की। जिस पर दलाल द्वारा व्हाट्सएप पर महिलाओं की फोटो भेज कर रेट तय करने के साथ होटल की जानकारी साझा की गई।

इस पर चार पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बन कर बताए गए होटल हिल व्यू में पहुंचे और बाकी पूरी टीम कुछ दूरी पर रुक गई ग्राहक बन कर होटल गए पुलिस कर्मियों को होटल संचालक द्वारा 02 अलग अलग कमरों में 02 लड़कियों के होने की बात बताई जिस पर ग्राहक बन कर गए पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी पूरी टीम को इसकी जानकारी साझा की गई।

मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा बताए गए कमरों को खुलवाने पर 02 अलग अलग कमरों से 02 लड़कियां (पीड़िताएं) मिली जिनके द्वारा बताया गया की वो काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी जिनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई जिसने इनकी मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर इब्दुल्लाह उर्फ रिहान व सोनू से कराई जिनके द्वारा इनकों पैसों का लालच दे कर इस गलत धंधे में धकल दिया गया। जिसमें से सपना व सोनू ग्राहक लेकर आते थे और इबदल्लाह उर्फ रिहान एवं केश शर्मा अपने अपने होटलों, होटल हिल व्यू व होटल रैमसन में कमरे उपलब्ध कराते थे।

पुलिस ने इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर (होटल मैनेजर हिल व्यू) व मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जिंद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा (होटल मैनेजर रैमसन) को गिरफ्तार किया। फरार सोनू व सपना राजपूत की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों भी जल्द हिरासत में होंगे।

संबंधित समाचार