अमेरिका में हैरान करने वाली खबर, दो लापता नाबालिगों की तलाश के दौरान सात शव मिले

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हैनरीटा (अमेरिका)। अमेरिका के ओकलाहोमा के एक ग्रामीण इलाके में प्राधिकारियों को दो लापता नाबालिगों की खोज में एक घर की तलाशी के दौरान सात लोगों के शव मिले। ओकलाहोमा प्रांत जांच ब्यूरो के प्रवक्ता गेराल्ड डेविडसन ने बताया कि शव सोमवार को ओकलाहोमा शहर से करीब 145 किलोमीटर पूर्व स्थित हेनरीटा नगर के समीप मिले। इस नगर की आबादी करीब 6,000 है।

उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सक को मृतकों की पहचान करनी होगी लेकिन प्राधिकारी अब लापता किशारों या वे जिस व्यक्ति के साथ थे, उसकी तलाश नहीं कर रहे हैं। ओकमुल्गी काउंटी के शेरिफ एडी राइस ने मृतकों की पहचान की पुष्टि करने, शव कहां मिले या वहां से बरामद किसी भी हथियार के बारे में बताने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि सोमवार सुबह 14 वर्षीय इवी वेस्टर तथा 16 वर्षीय ब्रिटेनी ब्रीवर के लापता होने का परामर्श जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि दोनों को जेसी मैकफैडन के साथ जाते हुए देखा गया था जिसका प्रांत में यौन हिंसा से जुड़े अपराधों का इतिहास रहा है। ब्रिटेनी ब्रीवर के पिता ने केओटीवी को बताया कि बरामद शवों में से एक शव उनकी बेटी का है। 

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार