Karnataka Election: भड़काऊ बयानबाजी पर 'चुनाव आयोग ने दी हिदायत, कहा- माहौल खराब ना करें, नहीं तो...

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के गिरते स्तर को गंभीरता से लेते हुए सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों तथा उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान बयान देने में संयम बरतने और चुनावी माहौल खराब न करने की एडवाइजरी जारी की है। 

आयोग ने हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुख नेताओं , विशेष रूप से स्टार प्रचारकों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली अनुचित शब्दावली और भाषा के उदाहरणों पर ध्यान आकृष्ट किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी दलों एवं नेताओं के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता और उनके बयानों में कानूनी ढांचे के दायरे में रहना अनिवार्य है ताकि राजनीतिक संवाद की गरिमा को बनाए रखा जा सके तथा चुनावी माहौल को खराब न किया जा सके।

एडवाइजरी में निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों का ध्यान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और अन्य वैधानिक प्रावधानों की ओर आकृष्ट किया है जो अपेक्षित अभियान की रूपरेखा तय करते हैं।

ये भी पढ़ें- EPFO Last Date Extend: ईपीएफओ ने  अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें लास्ट डेट

संबंधित समाचार