प्रयागराज: अतीक-अशरफ के वकील हनीफ से पुलिस कर रही पूछताछ, उमेश हत्याकांड की जुड़ सकती हैं कड़ियां
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ को बुधवार 3 मई सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया है। पुलिस उसे लेकर धूमनगंज थाने में पूछताछ कर रही है। साथ ही पूछताछ के दौरान उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका समेत अतीक और अशरफ की इस कांड में शामिल होने की कड़ियां भी जोड़ी जाएंगी। इस पूछताछ के दौरान हनीफ के वकील को साथ रहने की इजाजत कोर्ट की तरफ से मिली है। खान सौलत हनीफ कस्टडी रिमांड खत्म होने पर शाम 6 बजे के बाद वापस जेल में पुलिस को दाखिल कराना होगा।
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में खान सौलत हनीफ का नाम भी सामने आया था। उसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में भी साजिश में शामिल होने का आरोप का लगा था। उमेश अपहरण काण्ड में अतीक अहमद और दिनेश पासी और वकील हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
ये भी पढ़ें -संजय शेरपुरिया के लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ED की Raid
