Premier League : चेल्सी को हराकर प्रीमियर लीग में शीर्ष पर पहुंचा आर्सेनल
आर्सेनल के अब 34 मैचों में 78 अंक हैं जबकि सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हैं
लंदन। आर्सेनल ने चेल्सी को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
.@Arsenal return to the top of the #PL 📈#ARSCHE pic.twitter.com/688nV9D6Yg
— Premier League (@premierleague) May 2, 2023
आर्सेनल पिछले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था। इनमें से तीन मैच उसने ड्रॉ खेले थे। इससे मैनचेस्टर सिटी उससे आगे निकलकर शीर्ष पर काबिज हो गया था। आर्सेनल फिलहाल अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है लेकिन सिटी उससे ज्यादा पीछे नहीं है।
Another chapter in the #PL title race 📖#ARSCHE pic.twitter.com/tCPS5yXmm5
— Premier League (@premierleague) May 2, 2023
आर्सेनल के अब 34 मैचों में 78 अंक हैं जबकि सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हैं। सिटी ने पिछले सप्ताह आर्सेनल को 4-1 से पराजित किया था। चेल्सी के खिलाफ आर्सेनल ने 34 मिनट के अंदर ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उसकी तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड ने दो और गेब्रियल जीसस ने एक गोल किया।
⏰ It's time to vote for our Player of the Match against Chelsea!
— Arsenal (@Arsenal) May 2, 2023
🇳🇴 Odegaard
🇧🇷 Jesus
🇨🇭 Xhaka
🇵🇱 Kiwior
🗳 Get voting, Gooners 👇
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : ईशांत शर्मा ने कहा- 'वाइड यॉर्कर' का अभ्यास करने का फायदा मिला
