Salman Khan को लेकर शेरखान बनायेंगे Sohail Khan!

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार सोहेल खान अपने भाई सलमान खान को लेकर फिल्म शेरखान बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान अपने छोटे भाई सोहेल खान की ड्रीम फिल्म शेरखान पर काम शुरू कर सकते हैं।शेरखान हैवी वीएफएक्स के चलते शुरू नहीं हो पा रही थी। 

सोहेल इसे सालों पहले बनाना चाहते थे लेकिन हैवी वीएफएक्स के चलते वह इसे शुरू नहीं कर पाए। फिलहाल उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी लॉक कर ली है। साथ ही सलमान खान से भी बात की है। 

सलमान शेरखान का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं। हो सकता है कि जल्द ही सलमान खान शेरखान शुरू कर दें।' चर्चा है कि सोहेल खान अपनी ड्रीम फिल्म शेरखान के लिए बड़ी वीएफएक्स कम्पनी को साइन करेंगे, जो इसके सीन्स डिजाइन करेगी।

ये भी पढ़ें:- हर जॉनर की फिल्म में काम करना चाहती है Akanksha Awasthi, बोलीं- मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं

संबंधित समाचार