अयोध्या : परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना में किया संशोधन
अब चालक दो वर्ष और परिचालक 5 वर्ष की सेवा अवधि पर माने जाएंगें पात्र
अयोध्या, अमृत विचार। छह माह के लिए प्रयोगिक तौर पर गत वर्ष 28 दिसंबर शुरू की गई प्रोत्साहन योजना का सार्थक परिणाम मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने योजना को विस्तारित ही नहीं किया है बल्कि चालक और परिचालक के तय सेवा अवधि को भी शिथिल कर दिया है तथा संविदा चालकों को वित्तीय वर्ष में एक हजार रुपया दुर्घटना प्रोत्साहन भी देने का निर्णय लिया है। संशोधित योजना में अब दो वर्ष की सेवा अवधि वाले चालक और चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले परिचालक भी पात्र माने गए हैं।
गौरतलब है कि बाजार की प्रतिस्पर्धा से निपटने तथा चालकों व परिचालकों में कौशल क्षमता के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन निगम की ओर से प्रयोगिक तौर पर छह माह के लिए उत्तम एवं उत्कृष्ट श्रेणी में दो प्रोत्साहन योजना लागू की थी। योजना के तहत चालक और परिचालक को वित्तीय वर्ष में बिना किसी दुर्घटना के 288 दिन ड्यूटी और 78000 किमी परिचालन तथा चयनित होने के बाद माह में 24 दिन की ड्यूटी और 6000 किमी बस परिचालन पर 11,600 रूपये पारिश्रमिक व 7000 रूपये प्रोत्साहन कुल 18,660 रूपये मासिक भुगतान किया जा रहा था। साथ ही तय किलोमीटर से ज्यादा के परिचालन पर प्रति किमी 1.75 रूपये अतिरिक्त का भुगतान दिए जाने का प्राविधान किया गया था।
निदेशक मंडल की बैठक के बाद संशोधित नई योजना में बाकी शर्तें तो यथावत रखी गई है, लेकिन प्रोत्साहन योजना का लाभ हासिल करने की पात्रता 5 वर्ष की सेवा अवधि को चालक के लिए दो वर्ष तथा परिचालक के लिए चार वर्ष कर दिया गया है। साथ ही केवल संविदा चालकों को बिना किसी दुर्घटना बस संचालन पर एक हजार अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। हालाँकि किसी वित्तीय वर्ष में दुर्घटना होने पर 12 माह तक संबंधित को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होगा।
अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश का कहना है कि दुर्घटना रहित कार्य दक्षता को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से शुरू की गई प्रोत्साहन योजना 30 अप्रैल तक ही थी। निदेशक बोर्ड ने अग्रिम आदेश तक प्रोत्साहन योजना को विस्तारित कर दिया है और पात्रता की सेवा अवधि भी कम की है। साथ ही संविदा चालकों को दुर्घटना रहित बस संचालन पर एक हजार रुपया प्रोत्साहन दिए जाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर : साइकिल को रफ्तार देने में जुटे पवन छापड़िया को मिल रहा जन समर्थन
