मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म 'वेलकम 3' में आएंगी नजर
मुंबई। मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता वेलकम 3' में काम करती नजर आ सकती हैं। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टार सुपरहिट फिल्म वेलकम का तीसरे पार्ट बनाया जा रहा है। चर्चा है कि 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम 3' में मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/Cr0aw_MvUq5/
'वेलकम सीरीज एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और इसके तीसरे पार्ट में मेकर्स के पास नंदिनी गुप्ता के लिए एक खास किरदार है। नंदिनी 'वेलकम 3' की लीड हीरोइनों में से एक होंगी। नंदिनी की टीम के साथ शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है। 'वेलकम 3' पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा क्योंकि फिल्म का कास्टिंग प्रोसेस और प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।
https://www.instagram.com/p/CrfnI1DJdhW/
एक इंटरव्यू में जब नंदिनी से पूछा गया कि क्या वह अब फिल्में करने के लिए तैयार हैं। तो इसपर उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में मौका मिला तो कौन नहीं जाना चाहेगा? मुझे मिला तो जरूर जाऊंगी।’
ये भी पढ़ें : रजनीकांत की 'Jailer' का धांसू टीजर आउट, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
