World Cup 2023 : आयरलैंड का वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूटा, इन 8 टीमों ने किया क्वालीफाई
चेम्सफोर्ड। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से दक्षिण अफ्रीका ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में अपनी जगह सुरक्षित कर दी। इस वजह से आयरलैंड का वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना टूटा गया है।आयरलैंड को आईसीसी वनडे सुपर लीग के जरिए विश्व कप में स्वत: प्रवेश करने के लिए श्रृंखला के तीनों मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी।
A damp end to the first ODI as Ireland's hopes for automatic qualification to the 2023 @cricketworldcup come to an end 😯
— ICC (@ICC) May 9, 2023
Catch the #CWCSL series LIVE and for FREE on https://t.co/QBjcKOD0lC (in select regions) 📺
📸 @cricketireland
📝: https://t.co/m5Dgox0njs pic.twitter.com/ZjtwzTvikl
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका स्वत: क्वालीफाई नहीं कर पाता लेकिन इसके बजाय आयरलैंड को अब जून और जुलाई में होने वाले अंतिम क्वालीफाइंग दौर से गुजरना पड़ेगा। मंगलवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाै विकेट पर 246 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड ने जब 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 65 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जो उनका वनडे में 44 वां अर्धशतक है।
South Africa secure the final automatic ICC Men's @cricketworldcup spot following the first #IREvBAN ODI.
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More 👉 https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/gSEqtbr6Am
नजमुल हुसैन शंटो ने 44 और तौहीद ह्रदय ने 31 गेंदों में 27 रन बनाए। बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर की समाप्ति तक 10 गेंदों के भीतर पॉल स्टर्लिंग (15) और कप्तान एंडी बालबर्नी (5) के विकेट गंवा दिए। हैरी टेक्टर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के परिणाम के लिए आयरलैंड का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी था। बांग्लादेश इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्वकप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।
The road to ICC @cricketworldcup 2023 is set 🏆
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More ➡️ https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZ
ये आठ टीम कर चुकी हैं वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई
- भारत (मेजबान)
- न्यूजीलैंड
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान
- साउथ अफ्रीका
ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 : बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को उम्मीद, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फॉर्म में लौटेंगे रोहित शर्मा
