रुद्रपुर: 40 Kg का दुर्लभ कछुआ बरामद, एक गिरफ्तार...एक फरार
बरेली का रहने वाला दूसरा आरोपी फरार, पुलिस ने तेज की तलाश
रुद्रपुर, अमृत विचार। दिनेशपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बेहद दुर्लभ प्रजाति का साढ़े 40 किलोग्राम का एक कछुआ बरामद किया है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
बुधवार को कछुआ बरामदगी प्रकरण का खुलासा कर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ तपेश कुमार ने बताया कि 9 मई की शाम को दिनेशपुर थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे।
इस बीच सूचना मिली कि जगदीशपुर मोड़ के समीप गाड़ी में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ लाया जा रहा। पुलिस ने बताए मार्ग पर घेराबंदी कर कार को रुकवाया। पुलिस को देखकर महिपाल निवासी शीशगढ़ मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश मौके से फरार हो गया।
टीम ने मुकेश बाला निवासी शक्तिफार्म नंबर-1 बैकुंठपुर सितारगंज को दबोच लिया। कार की डिग्गी में एक बेहद दुर्लभ प्रजाति का विशालकाय कछ़ुआ बरामद किया। जिसका वजन 40.500 किलोग्राम था। आरोपी ने बताया कि वह यूपी के रास्ते कछुओं की तस्करी करते हैं और उसका मांस महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर वन विभाग को सूचित कर दिया।
