Nainital News: होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन की जांच शुरू
नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस ने होटलों व रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन की जांच शुरू कर दी है। अब तक पुलिस ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की है। होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नैनीताल में पर्यटन सीजन से पहले होटलों, रेस्टोरेंट व दुकानों में काम करने के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं। लेकिन कई बार संस्थानों में बिना सत्यापन ही कर्मचारी काम करता मिलता है। इसमें से कुछ लोग आपराधिक मामलों से जुड़े व्यक्ति भी होते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस हर वर्ष होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों में काम करने वाले लोगों का सत्यापन कराती है।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस टीम बनाकर होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि ज्यादातर लोग अपने कर्मचारियों का सत्यापन करा चुके हैं। जहां कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया है उनका चालान किया जा रहा है। बताया कि जल्द ही बाहरी कारोबारियों का भी सत्यापन किया जाएगा। तल्लीताल क्षेत्र में एसओ रोहिताश सिंह सागर ने कर्मचारियों का सत्यापन न होने व एक आईडी पर चार पर्यटकों को कमरा देने पर छह होटल संचालकों के खिलाफ 10-10 हजार की चालानी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- Nainital News: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कुत्तों पर कार्रवाई के लिये जागा प्रशासन, अब किया जा रहा ये काम
