Nainital News: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कुत्तों पर कार्रवाई के लिये जागा प्रशासन, अब किया जा रहा ये काम
नैनीताल, अमृत विचार। नगर में आवारा और खूंखार कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले बढ़ने पर हाईकोर्ट ने जिम्मेदार अधिकारियों को जवाब तलब किया है। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर पालिका दोनों सक्रिय मोड पर आ गए हैं। इस क्रम में एसडीएम ने गुरुवार को नैनीताल के एबीसी सेंटर का निरीक्षण कर डॉक्टरों को कई निर्देश दिए।
बता दें कि नैनीताल में बीते लंबे समय से आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले सामने रहे हैं। कुत्तों द्वारा कई पर्यटकों को भी काटा जा चुका है, जिसका संज्ञान हाईकोर्ट ने भी लिया है।
मगर नगर पालिका पशुपालन व एबीसी केंद्र चला रही संस्था के अधिकारियों में लावारिस कुत्तों के बधियाकरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पालिका का दावा है कि पहले नगर के 95% कुत्तों का बधियाकरण कर दिया गया है, लेकिन वहीं पशुपालन विभाग का कहना है कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार 75% कुत्तों का ही बधियाकरण किया जा सकता है।
वहीं, पालिका की ओर से छह बधियाकरण किये (कान कटे) कुत्तों को बंद किया गया है। जिन्हें खूंखार बताया जा रहा है। उधर, डॉक्टरों का कहना है कि बधियाकरण के बाद कुत्ते शांत हो जाते हैं। हाईकोर्ट द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद नगर पालिका की ओर से एबीसी सेंटर में बधियाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर में खूंखार कुत्तों को चिन्हित कर एबीसी केंद्र में बंद किया जा रहा है।
एबीसी सेंटर के निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम ने बताया कि एबीसी सेंटर में 100 कुत्तों को रखने की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान एबीसी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: 15 मई से बोगस कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ेगा राज्य कर विभाग
