काशीपुर: नौकरी का झांसा देकर रिटायर्ड फौजी से ठगे 6.65 लाख
बार-बार कहने पर 35 हजार लौटाए, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक रिटायर्ड फौजी से परिचित ने 6.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ग्राम कुंडेश्वरी निवासी विपिन चंद्र भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि फ्रेंड कॉलोनी रामनगर निवासी शंकर सिंह रावत उसका परिचित है।
बताया कि वन विभाग में क्षेत्राधिकारी के पदों पर भर्ती होने वाली है। वह नौकरी लगवा सकता है। पीड़ित के बीटेक पुत्र को नौकरी लगवाने के लिए आरोपी ने 15 लाख रुपये की मांग की। सितंबर 2021 को आरोपी ने पीड़ित को अपने घर बुलाया और दो लाख रुपये ले लिए। बाद में उसने और रकम देने का कहा।
पीड़ित ने अलग-अलग माध्यमों से आरोपियों को 6.65 लाख रुपये दे दिए। उसके बावजूद भी आरोपी ने पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगवाई। जिसका बार-बार कहने पर आरोपी ने 35 हजार रुपये वापस कर दिए। शेष रकम बाद में अदा करने का आश्वासन दिया। लेकिन, काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने रकम नहीं लौटाई। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
