Haldwani News: संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने किया सहमति समझौते के विपरीत आदेशों का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संगठन कार्यालय काठगोदाम में  प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह सिंगवाल की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रबंधक के साथ बनी सहमति समझौते के विपरीत आदेशों का विरोध किया। 

संगठन ने बोर्ड की बैठक में पारित चालक-परिचालकों के प्रति किलोमीटर के आधार दरों में की गई वृद्धि को पारित करने सहित निगम की बसों की खरीद नहीं करना, अनुबंधित बसों को बढ़ावा देकर लाभ के मार्गों पर संचालित करना, संविदा, विशेष श्रेणी चालक-परिचालक और कार्यशाला कर्मचारियों को नियमित अथवा समान काम समान वेतन का लाभ नहीं दिए जाने पर प्रबंधक और शासन का घोर विरोध किया। महामंत्री भगवती ध्यानी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में सम्मेलन कर प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। 

इस मौके पर नंद सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमाऊं मंडल केदार जोशी, क्षेत्रीय मंत्री कुमाऊं मंडल पंकज भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, प्रदेश सदस्य दिनेश जोशी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: बेरीपड़ाव के किसानों ने उठाई नलकूप ठीक करने की मांग, छह दिन से हैं खराब 

संबंधित समाचार