बरेली: कार से बाइक में टक्कर लगने पर चालक को जान से मारने का प्रयास
पीट-पीट कर किया अधमरा, कार में भी की तोड़फोड़, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर क्षेत्र में कार से बाइक में टक्कर लगने से गुस्साए बाइक सवार युवक ने अपने साथियों को बुलाकर कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। युवकों ने उसे अधमरा कर दिया और वह बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें - बरेली: शौर्य बंसल और देव सक्सेना ने पाए सर्वाधिक अंक
बुखारा निवासी हैपी शुक्रवार शाम अपने दो दोस्तों के साथ कार से घूमने निकला था। करेली गांव के पास उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। उसके बाद कार चालक हैपी कार लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन आगे रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह भागने में असफल रहा। जिसे बाइक सवार युवक ने आगे जाकर पकड़ लिया।
इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने भी हैपी के साथ मारपीट की। इस दौरान योगी सेना के अरुण पटेल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और हैपी को छुड़ाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अरुण का आरोप है कि वे लोग हैपी को ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश कर रहे थे।
शराब के नशे में बताया जा रहा हैपी: कार चालक हैपी शराब के नशे में बताया जा रहा है। जिसके कारण उसने बाइक सवार को टक्कर मारने के पहले एक अन्य को भी कार से टक्कर मारी थी। इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीएसई में बेटियों ने फहराया सफलता का परचम, 10 वीं में मेधा सिंह और अन्वेशा वैश ने किया संयुक्त रूप से मंडल टॉप
