बरेली: दो दिन से लापता युवक की हत्या कर शव फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 सिर में धारदार हथियार से किए गए थे कई वार, बहेड़ी के जसाईनगर का मामला, दी तहरीर

बरेली, अमृत विचार : बहेड़ी क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक की हत्या कर शव फेंक कर आरोपी फरार हो गए। युवक मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बहेड़ी के जसाईनगर निवासी जय प्रकाश ने बताया कि बुधवार देर रात उनके भाई सुरेश (30) के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद उसका भाई बाहर चला गया।

रातभर सुरेश घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। गुरुवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे ग्रामीणों ने खून से लथपथ सुरेश का शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। जय प्रकाश का आरोप है कि उनके भाई के सिर में किसी ने धारदार हथियार से हमला हत्या की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: लल्ला गद्दी के गुर्गे का फायरिंग का एक और वीडियो वायरल

संबंधित समाचार