Nikay Chunav Parinam 2023: बिलसंडा में डीके गुप्ता ने 180 वोट से अटल को किया परास्त...मिले 3343 वोट
पीलीभीत, अमृत विचार: जिले की नगर पंचायत बिलंसडा का भी अंतिम राउंड के बाद रिजल्ट जारी हो गया। बिलसंडा से निर्दलीय प्रत्याशी डीके गुप्ता ने पूर्व चेयरमैन अटल जायसवाल को परास्त कर 180 वोटों से जीत दर्ज की। डीके गुप्ता को कुल 3343 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी अटल जायसवाल को 3163 वोट मिले। इधर, भाजपा प्रत्याशी को महज 1353 वोट ही मिल सके। डीके गुप्ता के समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं।
