खटीमा: शहर में माह भर पहले हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लाखों के गहनों व सामान में आरोपी के कब्जे से 4.50 लाख का माल बरामद

टीम ने कई जगह दी दबिश, रेलवे स्टेशन के पास मय माल पकड़ा

खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने अप्रैल में हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से सोने के जेवरात समेत साढ़े चार लाख का माल बरामद हुआ है। आरोपी इससे पहले भी चोरी के तीन मामलों में लिप्त रह चुका है।  

एसएसआई अशोक कुमार ने शनिवार को कोतवाली में चोरी की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को कंजाबाग के उदय कालोनी निवासी सुरेश जोशी के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात, बर्तन आदि चुरा लिए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में कोतवाल नरेश चौहान व एसएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

मामले में टीम ने संदिग्धों की जांच में करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का खंगाला। जिसमें खटीमा के साथ सितारगंज, किच्छा, पुलभटटा, बरेली, पीलीभीत आदि स्थानों में दबिशें दी गईं। विवेचना के दौरान 12 मई को नगर के इस्लामनगर, नई बस्ती निवासी आरोपी फैयाज उर्फ कल्लू पुत्र आजाद का नाम प्रकाश में आया।

पुलिस टीम ने आरोपी कल्लू को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके पास से एक मंगल सूत्र, मांग टीका, नथ, एक जोड़ी कान के झुमके तथा एक जोड़ी कान के टाप्स तथा पीतल, तांबे व कांसे के बर्तन बरामद हुए।

जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फैयाज उर्फ कल्लू के खिलाफ कोतवाली पुलिस में वर्ष 2022 में तीन मुकदमे दर्ज मिले। पुलिस टीम में एसआई किशोर चंद्र पंत, एसआई संदीप पिलख्वाल, एएसआई संतोष उप्रेती, हेड कांस्टेबल हरेंद्र थापा, कांस्टेबल मो. नासिर, शहनवाज अंसारी, संतोष प्रसादआदि शामिल रहे।

 

संबंधित समाचार