कर्नाटक चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ‘नैतिक हार’ : असम जातीय परिषद
गुवाहाटी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत हासिल करने पर यहां असम जातीय परिषद (एजेपी) ने शनिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ‘नैतिक हार’ है, जो दक्षिण भारत के इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - देश में अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरूः प्रतिभा सिंह
एजेपी अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा, ‘‘दक्षिणी राज्य के लोगों ने तेजी से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (मोदी) और केंद्रीय गृह मंत्री (शाह) खुद कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन वहां के चुनाव नतीजे उनकी नैतिक हार का संकेत देते हैं।’’
एजेपी महासचिव जगदीश भुयां ने कहा कि जनता ने ‘‘भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति का माकूल जवाब दिया है।’’ असम के विपक्षी दलों में से एक एजेपी ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार की ‘नाकामी’ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर ‘कथित भ्रष्टाचार’ के आरोपों ने ‘‘जनता का मोहभंग किया और मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।’’
ये भी पढ़ें - CM एम. के. स्टालिन ने कहा- ‘द्रविड़ क्षेत्र’ से BJP का हो गया सफाया, कांग्रेस नेताओं को दी बधाई
