पंजाब: जगरांव के पास सड़क दुर्घटना में 40 बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव में सोमवार को एक स्कूल बस और पंजाब रोडवेज की एक बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 40 बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस में सवार 10 यात्री भी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को लुधियाना स्थित अस्पतालों में ले जाया गया जिनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है।

ये भी पढ़ें - डीके शिवकुमार ने की दिल्ली यात्रा रद्द, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें 

लुधियाना ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह विर्क ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना उस समय हुई जब स्कूल बस छात्रों को उनके घर वापस छोड़ने जा रही थी।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : कपास किसान 5,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी की मांग को लेकर निकालेंगे रैली 

संबंधित समाचार