ओडिशा: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 मई को किए जाएंगे घोषित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 मई को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने कहा कि 10 से 17 मार्च के बीच आयोजित मैट्रिक परीक्षा में करीब 5.32 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

उन्होंने बताया कि छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से देख पाएंगे। परिणाम विशेष नंबर 5676750 पर एसएमएस (संदेश) भेजकर भी पता लगाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओपन स्कूल परीक्षा और मध्यमा परीक्षा के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मोदी गलत नीतियां अपना कर रोजगार के साधन,नौकरियों के अवसर खत्म कर रहे हैं: कांग्रेस 

संबंधित समाचार