Germany: संग्रहालय से एक करोड़ यूरो से अधिक के आभूषण चुराने के मामले में पांच को कैद

Germany: संग्रहालय से एक करोड़ यूरो से अधिक के आभूषण चुराने के मामले में पांच को कैद

बर्लिन। जर्मनी की एक अदालत ने 2019 में ड्रेसडेन संग्रहालय से 18वीं सदी के एक करोड़ यूरो से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी के मामले में पांच लोगों को दोषी ठहराया है।

 जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ की खबर के अनुसार अभियुक्तों को चार वर्ष और चार महीने से छह वर्ष तीन महीने तक के कारावास की सजा सुनाई गई। एक आरोपी को बरी कर दिया गया। 

ड्रेन राज्य अदालत ने फैसला सुनाया कि 24 से 29 वर्ष के इन पांचों ने 25 नवंबर 2019 को पूर्वी जर्मनी के ग्रीन वॉल्ट संग्रहालय में सेंध लगाई और 21 आभूषण चुराकर ले गए, जिनमें 4,300 हीरे लगे हुए थे। इन आभूषणों की कीमत लगभग एक करोड़ 38 लाख यूरो थी।

ये भी पढ़ें:- The Kerala Story : दुनिया भर में छाई ‘द केरल स्टोरी’, जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में होगी शामिल