The Kerala Story : दुनिया भर में छाई ‘द केरल स्टोरी’, जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

‘द केरल स्टोरी’ दुनिया भर में छा गई, और दर्शक इसके मार्मिक कथानक से बंधते चले गये

नई दिल्ली। विपुल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भले ही रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गयी हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिससे फिल्म का अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 147.04 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने केरल से आईएसआईएस भर्ती के संवेदनशील मुद्दे को उजागर करने वाली विचारोत्तेजक कहानी से दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया है। 

https://www.instagram.com/p/CsDd1yPLrIZ/?hl=en

फिल्म ने न केवल दर्शकों के दिलों पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म विश्लेषकों ने इसके मंगलवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की संभावना जतायी है। फिल्म को शुरुआत में विशेष रूप से भारत में वितरित किया गया था लेकिन वैश्विक स्तर पर अचानक लोगों के इसमें रुचि लेने के कारण अंतरराष्ट्रीय वितरकों ने आगे के प्रिंट के लिए फिल्म निर्माताओं से संपर्क किया। 

https://www.instagram.com/p/Cr7tiDFrti2/?hl=en

आखिरकार, ‘द केरल स्टोरी’ दुनिया भर में छा गयी, और दर्शक इसके मार्मिक कथानक से बंधते चले गये। ‘द केरल स्टोरी’ विपुल अमृतलाल शाह के स्वामित्व वाली सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, विकसित और वितरित की गयी है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। 

ये भी पढ़ें :  Mouni Roy Photos : मौनी रॉय ने प्रिंटेड बिकिनी में पतली कमरिया को किया फ्लॉन्ट, किलर अदाओं ने लूटा फैंस का दिल

 

संबंधित समाचार