रुद्रपुर: परचून की दुकान से बरामद किए 17 हजार नशीले कैप्सूल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दुकान में बैठकर धड़ल्ले बेचता था आरोपी

बरामद माल की कीमत है साढ़े पांच लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। सितारगंज कोतवाली इलाके की सरकड़ा पुलिस ने परचून की दुकान से नशीली दवाइयों को बेचने वाले एक सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हजारों की संख्या में नशीली कैप्सूल भी बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत लाखों में आंकी गई है। जिसे आरोपी आसपास के इलाकों में नशे के लती युवकों को महंगे दामों पर सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बुधवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सितारगंज की सरकड़ा चौकी प्रभारी विक्रम सिंह धामी को लंबे समय से चौकी इलाके में एक व्यक्ति के पिछले काफी समय से नशीली दवाइयों की खेप लाकर युवाओं को नशे का लती बनाने की सूचना मिल रही थी।

सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ने सिपाही बलवंत सिंह को सुरागरसी के लिए लगाया और जब पुष्ट साक्ष्य मिले तो बुधवार को खबर मिली कि आरोपी आल्टो कार से एक बड़ी खेप ला रहा है। जिस पर पुलिस ने सरकड़ा फुलैया रोड स्थित कब्रिस्तान पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस को सामने से आल्टो कार आती हुई दिखाई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। मगर आरोपी ने कार को तेज कर भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दर्शन सिंह निवासी मैनाझुंडी थाना सितारगंज बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से अलग-अलग कंपनियों के 60 बंडल बरामद किए। जिसमें 17016 नशीली कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव में परचून की दुकान चलाता है और वहीं, से नशीली दवाइयों की खेप को आसपास के इलाकों में महंगे दामों में बेचता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में खुली परचून की दुकान पर छापा मारा तो वहां से कुछ नशीली दवाइयों के बंडल बरामद हुए।