रुद्रपुर: एनएफएल को 95 लाख का नुकसान पहुंचाने वाला गिरफ्तार
आरोपी सीड्स कंपनी के मालिक ने बेच दिया लिमिटेड का 4500 कुंतल गेहूं
रुद्रपुर, अमृत विचार। भारत सरकार की नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को किच्छा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिमिटेड के राज्य प्रबंधक का आरोप था कि आरोपी एक सीड्स कंपनी का स्वामी है और लिमिटेड ने किसानों का हजारों कुंतल गेहूं फर्म को बीज बनाने को दिया था। मगर आरोपी ने बाजार भाव पर सरकारी गेहूं को बेचकर गबन किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मंगलवार को खुलासा कर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ किच्छा ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 13 मई को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने किच्छा पुलिस को तहरीर दी। बताया था कि वर्ष 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्वपुरी स्थित मैसर्स तराई फार्म सीडस एंड कंपनी के प्रबंधक हरेंद्र सिंह मलिक निवासी ग्राम भिंका माजरा भाज्जू बावरी शामली यूपी हाल निवासी बसंत गार्डन किच्छा को आसपास के किसानों का गेहूं लेकर फर्म को दिया गया था, ताकि मैसर्स तराई फार्म सीड्स की ओर से गेहूं का बीज बनाकर एनएफएल को वापस किया जा सके।
लिमिटेड द्वारा अनुबंध दस्तावेज बनाते हुए आरोपी को 4500 कुंतल गेहूं दिया गया, जिसमें से सीड्स कंपनी द्वारा महज 1352 कुंतल ही गेहूं का बीज बनाकर वापस दिया गया। मगर शेष 3232 कुंतल गेहूं को बिना एनएफएल की अनुमति के बाजार भाव पर बेचकर 95 लाख रुपये की धन अर्जित कर सरकारी गबन कर दिया, जबकि एनएफएल ने सीड स्वामी को गेहूं प्रोसेस और स्टोरेज का भुगतान तक दिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में बुधवार की सुबह आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
