हल्द्वानी: जमरानी में तिलवाड़ी गांव की आपत्तियों पर सुनवाई कल
प्राप्त 27 आपत्तियों पर जमरानी कार्यालय में होगी सुनवाई
6 गांवों की प्राप्त आपत्तियों में 4 गांवों की सुनवाई पूरी पेचीदा आपत्तियों को लीगल सेल में भेजा जा रहा है
हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित होने वाले गांवों से प्राप्त आपत्तियों पर वर्तमान में सुनवाई चल रही है। अभी तक 4 गांवों की सुनवाई हो चुकी है। गुरूवार को तिलवाड़ी गांव से प्राप्त आपत्तियों पर जमरानी कार्यालय में सुनवाई होनी है। सुनवाई एडीएम अशोक जोशी की अध्यक्षता में होगी।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमांशु पंत ने बताया कि तिलवाड़ी गांव में लगभग 50 परिवार रहते हैं जिसमें प्राप्त 27 आपत्तियों पर गुरूवार को सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही सुनवाई में अधिकांश आपत्तियों का निपटारा हो रहा है और कुछ पेचीदा मामलों को लीगल सेल में भेजा जा रहा है जहां कानूनी तौर पर इनका समाधान किया जाएगा।
बताया कि तिलवाड़ी की सुनवाई होने के बाद अंतिम गांव मुरकुड़िया से प्राप्त 53 आपत्तियों पर सुनवाई होगी। इससे पूर्व में बनराड़, पसतोला, कनियागोड़ और उड़वा गांव की आपत्तियों पर सुनवाई हो चुकी है।
