हल्द्वानी: 15 हजार की रिश्वत पर 25 हजार जुर्माना साथ में कठोर कारावास

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने की एवज में पटवारी ने मांगी थी रिश्वत विजिलेंस ने जाल बिछा कर दबोचा, नीलम पात्रा की अदालत ने दी सजा

हल्द्वानी, अमृत विचार। आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को अब 5 साल सलाखों के पीछे गुजारने होंगे। इस सजा के साथ उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। रिश्वतखोर पटवारी को यह सजा विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, नीलम पात्रा की अदालत ने सुनाई है। 

जानकारी देते हुए एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि वर्ष 2016 की 18 जुलाई को जरासु प्रतापपुर खटीमा ऊधमसिंहनगर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायत दी थी। आरोप था कि मूलरूप से छडमोली बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी सुरेश चंद्र लोहनी, जो राजस्व उप निरीक्षक हैं और गुरखुड़ा ऊधमसिंहनगर में तैनात है।

गुरमीत आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए राजस्व उप निरीक्षक सुरेश के पास पहुंचे, लेकिन सुरेश ने रिपोर्ट लगाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर दी। गुरमीत की शिकायत पर जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। निरीक्षक पीसी मठपाल के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने वर्ष 2016 की 19 जुलाई को को सुरेश चन्द्र लोहनी को गुरमीत सिंह से 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और विवेचक अरविन्द डंगवाल ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। अभियोजन अधिकारी दीपा रानी ने न्यायालय के समक्ष 109 गवाहों को पेश किया। जिस पर न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम/ विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, हल्द्वानी नीलम पात्रा की अदालत ने बीती 16 मई को सुरेश चन्द्र लोहनी को धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के आरोप में 3 वर्ष के कठोर कारावास तथा 25000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास से दंडित किया। जबकि धारा 13 (1) डी, 13 (2) के अपराध के लिए सुरेश को 5 वर्ष के कठोर कारावास और 25000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। कहा, अर्थदंड अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगना होगा। यह सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।


कोई रिश्वत मांगे तो करें इस नंबर पर कॉल

एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के ट्रोल फ्री हेल्पलाइन 1064 तथा सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के दूरभाष कार्यालय नम्बर 05946-246372 पर सूचना देकर भ्रष्टाचार सम्बन्धी मुहीम में सहयोग देने का अनुरोध किया है।